बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए डिप्‍टी सीएम ने रखी शर्त

बीएड टीईटी 2011
उप मुख्यमंत्री और अधिकारियों से मिलने पहुंचा प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तमाम संघर्षों और आश्‍वासनों के बाद भी सात सालों से नियुक्ति की आस लगाए बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों को सोमवार को भी लगभग निराश होना पड़ा। आज मान बहादुर सिंह चंदेल के नेतृत्‍व में डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा व शिक्षा राज्‍य मंत्री संदीप सिंह समेत करीब दर्जन भर अधिकारियों से सचिवालय में मिले अभ्‍यर्थियों के तीन सदस्‍यी प्रतिनिधिमंडल की करीब डेढ़ घंटे तक उप मुख्‍यमंत्री और वरिष्‍ठ अधिकारियों से वार्ता चली।

अभ्‍यर्थियों की अंतरिम आदेश और न्‍यू ऐड की बात को अधिकारियों ने लगभग नकार दिया। वहीं इस दौरान दिनेश शर्मा ने कहा कि समस्‍त बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति के लिए अध्‍यापक भर्ती परीक्षा में भाग लेना होगा। हालांकि इस दौरान अभ्‍यर्थियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बड़ी संख्‍या में अभ्‍यर्थी ओवरऐज हो चुके हैं, जबकि एके‍डमिक में भी उनका नंबर कम है।

यह भी पढ़ें- अब STF ने पकड़ा प्राथमिक विद्यालय का फर्जी प्रिंसिपल, दूसरे के प्रमाण पत्रों के आधार पर नौ साल से कर रहा था नौकरी, सगे भाई ने खोला राज

इस पर उप मुख्‍यमंत्री ने भी मानते हुए कहा कि पहले मेरिट कम होती थी, इसलिए नियुक्ति में नंबर नहीं जोड़ा जाएगा।हालांकि अभ्‍यर्थियों ने इसपर विचार करने के बाद डिप्‍टी सीएम को फाइनल जवाब देने को कहा है। वहीं अभ्‍यर्थियों द्वारा भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं के चुनाव के दौरान किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा कि उन्‍हें अब तक योगी सरकार द्वारा नियुक्ति दे दी जानी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें- B.ed TET अभ्‍यर्थियों पर दर्ज मुकदमा को लेकर योगी सरकार पर बरसी कांग्रेस, किया ये बड़ा ऐलान

तमाम तर्कों के बाद डिप्‍टी सीएम ने प्रमुख सचिव न्‍याय को अभ्‍यर्थियों का मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि एक बार और देख लीजिए अगर अंतरिम आदेशों का पालन हो सकता है तो करवा दिया जाए। वहीं आज उप मुख्‍यमंत्री ने अभ्‍यर्थियों के सामने न्‍यू एड वालों का पैसा विशेष परिस्थिति में वापस करने की भी बात रखी।

यह भी पढ़ें- इस ईमानदार IAS अफसर ने बढ़ाई B.ed TET अभ्‍यर्थियों की उम्‍मीद तो सबने ऐसे दिया धन्‍यवाद

बताते चलें कि बीते तीन अगस्‍त को भी बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों ने उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद नियुक्ति से जुड़ा कोई सार्थक हल नहीं निकल सका था। हालांकि उप मुख्‍यमंत्री ने ये जरुर कहा था कि वो खुद भी अभ्‍यर्थियों की समस्‍या का हल जल्‍द से जल्‍द करना चाहते हैं। साथ ही अगर वो इस समस्‍या का हल नहीं निकाल सके तो कोई भी इसका हल नहीं निकाल पाएगा।

यह भी पढ़ें- चार दिन में दूसरी बार शिक्षामित्रों से मिले योगी, जागी उम्‍मीद, जानें क्‍या हुई बात

सीएम ने गठित की थी डिप्‍टी सीएम के अध्‍यक्षता वाली कमेटी

उल्‍लेखनीय है कि बीती 25 जुलाई को बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से मुलाकात के डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की अध्‍यक्षता में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पांच सदस्‍यों वाली कमेटी गठित की थी। कमेटी में उप मुख्‍यमंत्री के अलावा शिक्षा राज्‍य मंत्री संदीप सिंह, एपीसी व अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार, प्रमुख न्याय डी. के. सिंह, प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल शामिल किए गए थे।

यह भी पढ़ें- आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर रोडवेज की बस ने 11 को रौंदा, BTC के छह छात्रों समेत सात की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

आज की मीटिंग में उप मुख्‍यमंत्री के अलावा शिक्षा राज्‍य मंत्री संदीप सिंह, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, एपीसी व अपर मुख्य सचिव बेसिक डॉ. प्रभात कुमार, प्रमुख सचिव न्याय डी. के. सिंह, प्रमुख सचिव वित्त संजीव मित्तल, सचिव बेसिक शिक्षा मनीषा त्रिघाटिया, निदेशक एससीईआरटी संजय सिन्हा, निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेंद्र विक्रम सिंह, संयुक्‍त निदेशक गणेश कुमार समेत अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के अलावा अभ्‍यर्थियों की ओर से विजय प्रताप यादव और आशीष सिंह भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- B.ed TET के अभ्‍यर्थियों से बोले डिप्‍टी CM उनके अलावा कोई नहीं निकाल सकता हल, जानें मुलाकात की खास बातें