छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, सुरक्षाबलों से भरी बस को उड़ाया, पांच जवान शहीद, 14 घायल

नक्सली हमला

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में आइईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों की बस को उड़ा दिया। हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 14 जवान घायल हैं। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मीडिया को बताया कि नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के बस को उड़ा दिया है।

घटना में वाहन चालक समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तथा 14 अन्य जवान घायल हो गए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही। सुंदरराज ने बताया, ‘‘डीआरजी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान के बाद जवान बस से नारायणपुर जिला मुख्यालय वापस लौट रहे थे। रास्ते में कन्हरगांव कड़ेनार मार्ग नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को वहां से निकाला गया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजित जोगी का निधन, कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते एक वर्ष के दौरान नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों पर दूसरा बड़ा हमला किया है। इससे पहले पिछले वर्ष 21 मार्च को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में डीआरजी के 12 जवानों समेत 17 जवान शहीद हो गए थे। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के जिलों में डीआरजी के जवान तैनात हैं। डीआरजी के जवान स्थानीय युवक हैं तथा क्षेत्र से परिचित हैं। पिछले कुछ वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में डीआरजी के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें- JK: सोपोर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, दो SPO घायल