आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की कुल 30 सीटों पर शनिवार को वोटिंग के बीच सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव में गड़गड़ी का आरोप लगाया है। साथ टीएमसी ने ईवीएम में धांधली और वोटिंग परसेंट में गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से की है। टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसी शिकायत पर चुनाव आयोग से मुलाकात की है।
रिपोर्ट के अनुसार सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है और पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दोपहर में आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। सीएम ममता बनर्जी की पार्टी (टीएमसी) ने एक पूर्वी मिदनापुर जिले के वोटिंग परसेंट का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट कर इलेक्शन कमीशन को टैग करते हुए पूछा है, “यह क्या हो रहा है? पांच मिनट के अंदर ही वोटिंग परसेंट अचानक आधा कैसे हो गया? क्या इसके बारे में जानकारी देंगे? यह दुखदायी और आश्चर्यजनक है…सीईओ वेस्ट बंगाल कृपया तुरंत इस मामले को देखें..”
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी पर केशव मौर्या का हमला, TMC ने कभी नहीं दिया महापुरुषों को सम्मान
टीएमसी ने एक अन्य पोस्ट में उन दावों के बारे में बात की कि लोग तृणमूल को वोट नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि टीएमसी को वोट देने पर भी वोट भाजपा को जाता दिख रहा है। टीएमसी ने लिखा है, “मतदाताओं द्वारा चौंकाने वाला दावा, जिसे तुरंत इलेक्शन कमीशन और सीईओ वेस्ट बंगाल द्वारा देखा जाना चाहिए।
वहीं कंठी दक्षिण विधानसभा सीट के कई मतदाताओं का आरोप है कि उन्होंने टीएमसी के लिए मतदान किया था, लेकिन वीवीपैट ने उन्हें भाजपा का सिम्बल दिखाया। यह गंभीर है! यह धृष्टता है।”