एक अप्रैल से महंगाई बढ़ाएगी आपकी जेब पर भार, जानें शराब, कार व बाइक समेत कौन-कौन सी वस्‍तु व सेवाएं हो जाएंगी महंगी

अप्रैल से महंगाई

आरयू वेब टीम। पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता के जेब पर बोझ और बढ़ने वाला है। लोगों को एक अप्रैल से और अधिक महंगाई झेलनी पड़ेगी। नए वित्तीय वर्ष में आम आदमी के लिए रोजमर्रा के कई वस्तुओं और सेवाएं महंगी होने जा रही हैं। जिसमें कार-बाइक, एसी-कूलर, टीवी-फोन, हवाई सफर, शराब, स्टील प्रमुख रूप से शामिल हैं।

एक अप्रैल 2021 से मारुति सुजुकी समेत कई ऑटो कंपनियों ने कार और बाइकों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। कंपनियों ने इनकी बढ़ी हुई कीमतों के पीछे लागत बढ़ने का हवाला दिया है। इसके अंतर्गत मारुति सुजुकी, निसान और रेनॉ कारों की कीमते बढ़ जाएंगी। वहीं हीरों ने टू-व्हीलर के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस महंगाई ने किसानों को भी झटका दिया है। ट्रैक्टर के दाम भी बड़ रहे हैं।

इसके अलावा गर्मी में एसी-फ्रिज कंपनियां अपने दाम में बढ़ोत्तरी कर रही है। कंपनियां कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का तक देते हुए एसी की कीमत बढ़ा रही हैं। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार कंपनियां कीमत में चार से छह फीसदी बढ़ोतरी की तैयारी कर चुकी है। इसके तहत कीमतों में 1,500 रुपये से 2,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

वहीं एक अप्रैल से टीवी की कीमतें बढ़ सकती हैं। पिछले कुछ महीनों से टीवी के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं 1 अप्रैल से टीवी के दामों में 2000 से लेकर 3000 तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इलेक्टॉनिक्स प्रोडक्ट पर इंपोर्ड ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया था। जिसके कारण एक अप्रैल से मोबाइल फोन भी महंगे हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- गैस, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर राहुल ने कहा, जनता महंगाई से त्रस्‍त, मोदी सरकार टैक्‍स वसूलने में मस्‍त

साथ ही नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी एक अप्रैल से एयर सिक्योरिटी फीस (एएसएफ) में बढ़ोतरी का एलान किया है। जिससे प्लेन में यात्रा करने वालों को यह सफर महंगा पड़ जाएगा। डोमेस्टिक फ्लाइट्स में किराया कम से कम पांच फीसदी बढ़ जाएगा। वहीं घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के नाम पर 200 रुपये और विदेशी यात्रियों को 12 डॉलर यानि आठ सौ रुपये से अधिक देने होंगे।

इसके अलावा स्टील बनाने वाली कंपनियां अप्रैल से अपने दामों में बढ़ोत्तरी करने की तैयारी कर रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील हॉट रोल्ड क्वायल यानी एचआरी के दाम में चार हजार रुपये टन की कीमत की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे पहले 2020 में स्टील के दाम 2,500 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हुई थी।

वहीं शराब पीने के शौकीनों को एक अप्रैल से अपने इस शौक को पूरा करने के लिए भी पहले से ज्‍यादा जेबें ढीली करनी पड़ेगी। यूपी में एक अप्रैल से शराब की कीमतें बढ़ने जा रही है। एक अप्रैल से नया आबकारी सत्र शुरू होगा, जिसमें अब नए मूल्यों पर शराब बेची जाएगी। इसमें देसी और विदेशी दोनों शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी। यूपी की योगी सरकार ने दूसरे देश से आने वाली शराब, स्कॉच वाइन और वोडका की परमिट फीस बढ़ा दी है। वहीं इसका फायदा भी हुआ है।

इतना ही नहीं एक अप्रैल से बीमा कंपनिया टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा करने की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार नए वित्त वर्ष 2021-22 में टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम 10 से 15 फीसदी महंगे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, फर्जी मुकदमें लगाकर अपने राजीतिक विरोधियों को प्रताड़ित व बदनाम करना चाहती है भाजपा