आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना की पहली लहर के मुकाबले देश में दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों को मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 1,26,789 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 685 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है।
वहीं, मौत की बात करें तो इस खतरनाक संक्रमण से अब तक 1,66,862 लोगों की मौत हुई है। अभी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 9,10,319 हैं, जिनका इलाज चल रहा। पहली लहर में कभी भी एक लाख से ऊपर मामले नहीं गए, लेकिन पिछले एक सप्ताह में तीन बार ये आंकड़ा एक लाख पार पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड किए ध्वस्त, 24 घंटे में सामने आए करीब एक लाख 16 हजार संक्रमित, 630 लोगों की गई जान
वहीं सबसे अधिक कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो, महाराष्ट्र में कोरोना मामलों ने चार दिनों में तीसरी बार फिर से आधे लाख की सीमा पार कर ली, कुल मामले 31 लाख 73 हजार को पार कर गए। ये हालत तब है, जब यह राज्य 80 लाख टीकाकरण वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए। वहीं एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई।
बता दें कि देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी। सात अप्रैल तक देशभर में नौ करोड़ दो लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 29 लाख 79 हजार 292 टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा।