आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रहा है। कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। जिस रफ्तार से नए मामले आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए स्थिति के और भी गंभीर होने की आशंका जताई जा रही है। अब जहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के नए मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं मौतों की संख्या भी दो हजार का आंकड़ा को पार कर गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 2,95,041 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हुई। वहीं इसी अवधी में 2,023 संक्रमितों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कुल मौतों का कुल आंकड़ा 1,82,553 हो गया है, जबकि देश में सक्रिय मामलों की बात की जाए तो इनकी कुल संख्या 21,57,538 है। हांलाकि अब तक 1,32,76,039 संक्रमित कोरोना से जंग जीत कर डिस्चार्ज भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें- बीते 24 घंटे में कोरोना ने ली 1,761 लोगों की जान,2.59 लाख से अधिक नए संक्रमित भी मिले
इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,90,197 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,01,19,310 हुआ। बता दें कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,10,53,392 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,39,357 सैंपल कल टेस्ट किए गए। वहीं सबसे ज्यादा मौतें, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में हुई हैं। 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 351 लोगों की जान गई है जबकि दिल्ली में 240 लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है।