आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 से लड़ने व चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत एनईईटी-पीजी परीक्षा को कम से कम चार महीने के लिए स्थगित करने को कहा है।
पीएमओ ऑफिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों को फैकल्टी की देख-रेख में टेलीकंस्लटेशन और हल्के कोविड मामलों की निगरानी के लिए उपयोग किया जा सकता है। सीनियर डॉक्टर्स और नर्सों की देखरेख में बीएससी/जीएनएम की योग्य नर्सों का पूर्णकालिक कॉविड नर्सिंग में उपयोग किया जाएगा।
पीएमओ ने कहा है कि वे चिकित्साकर्मी जिन्होंने कोविड ड्यूटी में सौ दिन पूरे कर लिए हैं उन्हें प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कोविड ड्यूटी पर सौ दिन पूरा करने वाले चिकित्साकर्मियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। मेडिकल इंटर्न अपने फैकल्टी की देखरेख में कोविड मैनेजमेंट ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- प्रियंका ने सरकार से कहा, जिद से नहीं, JEE-NEET के छात्र-छात्राओं कि चिंताओं को संवेदना से होगा देखना
ये फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब देसभर में कोरोना महामारी को लेकर हालात हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ रहे हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों के चलते अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से उनके अच्छे इलाज के लिए अधिक मेडिकल स्टाफ की जरूरत भी पड़ रही है।