आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने बीते दिनों हुई एक हत्या का बुधवार को बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के खुलासे में सामने आयी पत्नी की हैवानियत ने न सिर्फ रिश्तों के भरोसे को तार-तार कर दिया, बल्कि हर किसी को चौंका भी दिया।
अवैध संबंध का विरोध करने पर गोसाईंगंज इलाके में पत्नी फूलमती ने अपने से 13 साल छोटे प्रेमी कल्याण से न सिर्फ पति रामसजीवन की हत्या करवा दी, बल्कि पति की मौत के बाद भी ईंट से ताबड़तोड़ वारकर उसके चेहरे को कूंच दिया।
गोसाईगंज पुलिस ने फूलमती व उसके प्रेमी कल्याण के अलावा घटना में शामिल कल्याण के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार करते हुए आठ दिन पहले हुई इस हत्या का आज खुलासा कर दिया है।
हत्या का खुलासा करते हुए गोसाईगंज पुलिस ने मीडिया को बताया कि रानीखेड़ा गांव के निवासी रामसजीवन का 11 मई को हत्या के बाद गांव के बाहर रक्तरंजित अवस्था में शव मिला था।
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पत्नी का गला काटकर उतारा मौत के घाट, बेटी के रोकने पर किया पथराव
पुलिस ने मृतक के बेटे रवि कुमार की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा करते हुए जांच की तो पता चला कि 38 वर्षीय फूलमती का इलाके के ही गांव बखारी निवासी 25 वर्षीय कल्याण से अवैध संबंध है। जिसका राम सजीवन काफी विरोध करते थे, लेकिन पति के विरोध के बावजूद कल्याण व कुछ अन्य लोगों का घर में आना-जाना लगा रहता था।
तंग आकर राम सजीवन ने छोड़ दिया था घर
इन सबसे तंग आकर राम सजीवन गांव में ही स्थित अपने दूसरे मकान में जाकर अकेले रहने लगे थे। हालांकि पति के घर छोड़ने के बावजूद फूलमती की आदतें नहीं सुधरीं जिसपर रामसजीवन का पत्नी से आए दिन झगड़ा होता रहता था।
पत्नी को बेटियों का भी हवाला दे समझाता था पति
पुलिस ने बताया की जांच में यह भी पता चला है कि राम सजीवन की किशोर अवस्था की बेटियां है, पत्नी को वह बेटियों का भी हवाला देते हुए समझाता रहता था, लेकिन बात हमेशा लड़ाई-झगड़े पर ही समाप्त हो जाती।
यह भी पढ़ें- यूपी की जेल में हुए डबल मर्डर-एनकाउंटर पर अमिताभ ठाकुर ने की न्यायिक जांच की मांग, पूर्व IPS अफसर ने मुख्तार अंसारी को लेकर भी पूछा सवाल
कम उम्र के दोस्तों ने दिया साथ
आए दिन के झगड़ों से तंग आकर फूलमती ने अपनी आदतों को छोड़ने की जगह पति को ही रास्ते से हटाने का मन बना लिया। आशिक से पति की हत्या करने को कहा था तो कल्याण ने गोसाईगंज इलाके में ही रहने वाले अपने दोस्त सूरज रावत (20), सतीश (22) व नीरज (19) को अपने साथ हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया।
यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार
11 मई की रात चारों राम सजीवन के घर पहुंचे और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद कल्याण व उसके तीनों दोस्त शव लेकर गांव के बाहर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद फूलमती ने अपना गुस्सा निकालने के लिए राम सजीवन की मौत हो जाने के बावजूद ईंट से ताबड़तोड़ वारकर उसका चेहरा कूंच दिया। घटना को अंजाम देने के बाद पांचों मौके पर ही शव छोड़कर भाग निकले थे।
यह भी पढ़ें- मॉडल मानसी के चर्चित मर्डर केस में नया खुलासा, सेक्स के लिए मना करने पर 19 वर्षीय दोस्त ने की थी हत्या
इस खुलासे के साथ ही गोसाईगंज पुलिस ने पांचों आरोपितों का नाम हत्या के मुकदमें में जोड़ते हुए चालान कर जेल भेज दिया। दूसरी तरफ गोसाईगंज इलाके में जिसने भी कलयुग पत्नी फूलमती की हैवानियत भरी कारस्तानी सुनी, हैरत में पड़ गया।
हत्या के खुलासे व गिरफ्तारी में इनकी रही अहम भूमिका
इंस्पेक्टर गोसाईगंज अमरनाथ वर्मा, अतिरिक्त निरीक्षक रामफल प्रजापति, एसआइ फिरोज आलम सिद्दीकी, दीपक कुमार पांडेय व नीरू यादव के अलावा क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर तेज बाहदुर सिंह, एसआइ संतोष कुमार सिंह, दिलीप मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह व अन्य।