तौकाते तूफान के बाद चक्रवात यास का मंडराया खतरा, बंगाल-ओडिशा में मचा सकता है भारी तबाही

चक्रवात यास
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना महामारी के बीच चक्रवाती तूफान तौकाते ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी तबाही मचाई है। अभी तटीय राज्य इससे उबर भी न पाए थे कि एक और चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमसी) ने बताया कि चक्रवात यास के 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है। यह चक्रवात अम्फान से भी ज्यादा तबाही मचा सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान से बंगाल, ओडिशा में हालात बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक चक्रवाती तूफान यास दस्तक दे सकता है। भारत में आना वाला ये इस साल का दूसरा बड़ा तूफान है, जबकि बंगाल की खाड़ी से उठा ये साल का पहला तूफान है।

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘तौकाते’ ने बनाई दहशत, सात घंटे के लिए एयरपोर्ट बंद

इस तूफान को यास नाम दिया गया है, जो कि ओमान द्वारा दिया गया है। बंगाल, ओडिशा और झारखंड में अलर्ट बंगाल की खाड़ी से आ रहे तूफान यास की आशंका के बाद अब अलर्ट जारी कर दिया गया है। आइएमडी के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया कि अगर यह तूफान मजबूत हुआ तो ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 25 मई की शाम से ज्यादातर जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

इस संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवाती तूफान यास की चेतावनी के मद्देनजर वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इससे निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें।

अधिकारियों ने बताया कि ममता बनर्जी ने एक डिजिटल बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दवाओं, पेयजल, सूखे भोजन और तिरपाल के पर्याप्त भंडार का प्रबंध करने का निर्देश दिया। उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन बल और पुलिस बल के पर्याप्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी

एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासनों से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत देने को कहा गया है। बता दें कि चक्रवात यास से पहले बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान ने काफी तबाही मचाई थी। बंगाल, ओडिशा दोनों ही जगह अम्फान के कारण भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में अब अगर कोरोना संकट के बीच एक बार फिर तूफान आता है, तो राज्य के लिए मुश्किल पैदा करेगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने दी चेतावनी, बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान और होगा तेज