कोरोना संक्रमित सांसद आजम खान की तबीयत पहले से हुई और बेहतर, मेदांता ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

आजम को हाईकोर्ट का झटका

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना संक्रमण झेल रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व सांसद आजम खान की तबीयत पहले से और बेहतर हुई है। डॉक्टरों के अनुसार आजम खान की तबीयत बेहतर और संतोषजनक है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

मेदांता हॉस्पिटल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार (19 मई) को भी सपा सांसद आजम खान को एक लीटर ऑक्सीजन के साथ वार्ड में रखा गया है। आज उनकी तबियत पहले से बेहतर और संतोषजनक है।

वहीं अब्दुल्ला की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है, उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।

यह भी पढ़ें- आजम खान की बिगड़ी हालत, हर घंटे दस लीटर ऑक्सीजन की जरूरत, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन

बता दें इससे पहले सोमवार को मेदांता ने बताया कि आजम खान की सेहत अब बहुत बेहतर है। उन्हें आइसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि आजम खान की तबीयत देखने के बाद ही उन्होंने यह फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के तीसरे मंत्री की कोरोना से मौत, दूसरी लहर में चार अन्‍य BJP विधायकों की भी कोविड ले चुका जान

गौरतलब है कि नौ मई की रात नौ बजे के करीब आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कोरोना संक्रमण की वजह से मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। 11 मई को आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। सीवियर कोविड इन्फेक्शन के कारण उन्हें आइसीयू में रखा गया था।

यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में उतरे मुलायम, कार्रवाई को बताया साजिश, कहा जुल्‍म के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन खुद करूंगा अगुवाई