आरयू वेब टीम। दिल्ली में वैक्सीन की कमी के बाद 18 से ज्यादा उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है, जबकि कई राज्यों में वैक्सीन नहीं होने के कारण कई सेंटरों में ताला लगाने की नौबत आ चुकी है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोई भी विदेशी कंपनी राज्य सरकार को वैक्सीन देने के लिए राजी नहीं है, क्योंकि वो केवल केंद्र को देना चाहती हैं।
केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि, हमारी मॉडर्ना और फाइजर से बात हुई, वो कहते हैं कि हम आपको वैक्सीन नहीं देंगे, हम केंद्र सरकार से बात करेंगे। हम पहले ही काफी समय गंवा चुके हैं, मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि केंद्र सरकार इनसे बात करके वैक्सीन आयात करे और राज्यों में बांटे।’
वहीं ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले पर केजरीवाल ने कहा कि हमने ब्लैक फंगस के लिए अपने सेंटर बना दिए हैं, लेकिन दवाई नहीं है तो इलाज कैसे करें? दिल्ली को रोज 2000 इंजेक्शन चाहिए मगर हमें 400-500 इंजेक्शन मिल रहे हैं। दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 500 मरीज हैं।
यह भी पढ़ें- कल से दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन सेंटर बंद, केजरीवाल ने केंद्र पर जताई नाराजगी, “बोले, ऐसे तो 30 महीने में भी नहीं लग पाएंगे व्यस्कों को टीके, चार सुझाव भी दिए”
इसके अलावा केजरीवाल ने एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि 16 कंपनियां कोवैक्सीन बनाने में सक्षम हैं। अगर ये सभी प्रोडक्शन करें तो हर महीने 25 करोड़ वैक्सीन बनाई जा सकती हैं। साथ ही केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि हम 25 करोड़ वैक्सीन हर महीने क्यों नहीं बना रहे हैं?
बता दें कि दिल्ली सरकार के मुताबिक मई महीनें में दिल्ली को केवल 16 लाख वैक्सीन मिली। वहीं, जून के महीने में केंद्र सरकार दिल्ली को इसकी भी आधी यानी केवल आठ लाख वैक्सीन ही देगी। सीएम केजरीवाल ने देश में वैक्सीन की उपलब्धता तुरंत बढाने के लिए केंद्र सरकार को चार सुझाव भी दिए थे।