कोरोना प्रकोप को देखते हुए नीतीश सरकार ने बिहार में एक जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

तमिलनाडु में बढ़ा लॉकडाउन

आरयू वेब टीम। बिहार में कोरोना प्रकोप के बीच नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाने को लेकर फैसला लिया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में अगले एक जून 2021 तक के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की घोषणा कर दी है। कोरोना के दूसरे लहर ने जिस तरह बिहार को अपने चपेट में लिया उसके बाद सरकार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन घोषित करना पड़ा था।

सीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को जारी रखने की घोषणा करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीटर कर कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात एक जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

कोरोना महामारी को लेकर राज्य में तीसरे दौर के लॉकडाउन पर आज सोमवार को फैसला लिया गया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक हुई। इससे पहले रविवार को मुख्य सचिव ने गृह, स्वास्थ्य, पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ कोरोना के हालात और लॉकडाउन को लेकर विचार-विमर्श किया था, जिसमें अधिकतर विभाग के तरफ से लॉकडाउन को बढ़ाने की सलाह दी गई थी।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली सरकार ने भी बढ़ाया एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन, इस स्थिति में 31 मई से शुरू की जाएगी अनलॉक की प्रक्रिया

कोरोना महामारी को लेकर आज आपदा प्रबंधन समूह (क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप) की बैठक बुलायी गयी। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में गठित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, शिक्षा, श्रम संसाधन के साथ ही पुलिस व अन्य विभागों के आलाधिकारी कोविड-19 के वर्तमान हालात पर विचार-विमर्श किया। तमाम हालात पर चर्चा करने के बाद लॉकडाउन-3 को लेकर निर्णय लिया गया और सूबे में सात दिनों के लिए लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि पहला लॉकडाउन पांच मई से, जबकि दूसरा लॉकडाउन 15 मई को लगा था। वहीं लॉकडाउन के बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होनी शुरू हुई। नये मरीजों की संख्या रोज अब कम होती जा रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में अब 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 24 घंटों में कोरोना से हुई 226 लोगों की मौत