आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में शनिवार को आतंकी हमले की घटना सामने आई है। आतंकियों ने सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए उनकी संयुक्त टीम पर हमला किया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। वहीं दो आम नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया है।
जानकारी के मुताबिक ये हमला आरामपोरा नाका पर हुआ है, जहां पुलिस और सीआरपीएफ की टीम तैनात थी। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, दो आम नागरिकों की भी जान चली गई है। दो जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध मे आइजी विजय कुमार ने स्थानीय मीडिया बताया कि आंतकियों के हमले में दो स्थानीय लोगों को भी गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से इलाके की घेरा बंदी कर दी है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां से हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े सात आतंकी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों पर किया गया यह दूसरा आतंकी हमला है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिला में सुरक्षा बलों की एक चेक पोस्ट पर आतंकियों ने हमला किया था। अगलर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस का एक नाका बनाया गया था, जिस पर दोपहर के वक्त हमला हुआ था। अज्ञात हमलावरों ने यहां पर भारी गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। जवानों की कार्रवाई के बाद हमलावर मौके से भाग निकले।