जम्मू-कश्मीर के शोपियां से हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े सात आतंकी गिरफ्तार

उत्तरी कश्मीर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले सात लोगों को शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। पुलिस के बयान के अनुसार शोपियां पुलिस ने नाका जांच के दौरान सात ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, तीन एके मैगजीन और एके 47 के 105 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- JK: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी

पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी लोगों ने कबूला है कि वो आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं। इस संबंध में शोपियां पुलिस स्टेशन में भारतीय शस्त्र अधिनियम, 13, 18, 20, 23, 38 यूएलए (पी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच भी जारी है।

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ कामयाबी लगी। वहां एक आतंकवादी को पकड़ा गया है। जम्मू-कश्मीर के डोडा से पकड़े गए इस आतंकवादी के पास तीन चीनी पिस्टल, पांच मैग्जीन और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने इस साझा ऑपरेशन को अंजाम दिया था। आतंकी की गिरफ्तारी डोडा के बखेरियन गांव से हुई है। आतंकी का नाम फिरदौस अहमद बताया गया है। उसे गुलाम अहमद नाम के शख्स के घर से पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में हिज्बुल का चीफ कमांडर ढेर, साथी गिरफ्तार