आरयू वेब टीम। 1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया है। क्रिकेटर की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। 11 अगस्त 1954 को पंजाब के लुधियाना में जन्मे यशपाल शर्मा ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
जानकारी के मुताबिक यशपाल शर्मा सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। मॉर्निंग वॉक से लौटकर उन्होंने घर पर कहा था कि उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा है। उन्होंने सीने में दर्द होने की भी बात कही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुबह 7.40 बजे उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक से निधन
मालूम हो कि यशपाल शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे दोनों खेले हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने 37 टेस्ट मैच जिसमें उन्होंने 1606 रन बना हैं। इसके साथ ही दो शतक और नौ अर्धशतक भी उनके नाम रहे हैं। टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रन रहा है।
इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 42 वनडे मुकाबले भी खेले हैं। वनडे में यशपाल शर्मा ने कुल 883 रन बनाए हैं। साथ ही वनडे क्रिकेट में यशपाल शर्मा के नाम चार अर्धशतक भी हैं। यशपाल शर्मा वनडे में कोई शतक नहीं लगा पाए। उनका सर्वाधिक स्कोर एकदिवसीय क्रिकेट में 89 रन रहा है।