आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोन संकट को देखते हुए 21 जुलाई को होने वाली बकरीद को लेकर इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन व इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने शनिवार को गाइडलाइन जारी की है। साथ ही फरंगी महली ने लोगों से इसका पालन करने की अपील भी की है। वहीं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मौलाना ने कहा कि बकरीद पर मस्जिद में 50 से अधिक लोग एकत्र होकर नमाज न पढ़ें। हाथ मिलाने और गले लगाने से परहेज करें।
इस दौरान फरंगी महली ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ईद-उल-अजहा के दिन अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षा के उपायों और सरकार के बताए नियमों और कोरोना से बचाव के बताए जा रहे सभी नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें- अब UP में कोरोना के कप्पा वैरिएंट के मिले दो केस, जीनोम सीक्वेंसिंग में हुई पुष्टि
इन नियमों का करें पालन
- ईद के दिन गुस्ल करना, अच्छे कपड़े पहनना, खुशबू तेल, और सुरमा लगाना सुन्नत है।
- ईदगाहों और मस्जिदों में जमात में प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ 50 लोग ही नमाज अदा करें।
- ईद-उल-अजहा की नमाज में भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें।
- ईद की नमाज के बाद खुतबा पढऩा सुन्नत है। अगर किसी को खुतबा याद न हो और खुतबे की कोई किताब भी न हो तो वह पहले खुतबे में सूरह फातिहा और सूरह अखलास पढ़े और दूसरे खुतबे में दुरूद शरीफ के साथ कोई दुआ अरबी में पढ़े।
- बकरीद पर हर साहिब-ए-हैसियत मुसलमान पर कुर्बानी करना वाजिब है।
- बकरीद से तीन दिनों 21, 22 और 23 जुलाई तक कुर्बानी करना कोई रस्म नही बल्कि खुदा पाक की पसंदीदा इबादत है। इन दिनों में इसके बदले कोई दूसरा नेक अमल नही हो सकता।
- जिन इलाकों में कानूनी बंदिशें हैं या कोशिशों के बावजूद भी जानवर नही हासिल हो पा रहे हैं तो वह लोग भी अपनी रकम दूसरी जगह भेज कर कुर्बानी करा सकते हैं। अगर किसी वजह से दूसरी जगह कुर्बानी नही हो सकी तो ऐसी सूरत में कुर्बानी के दिनों के बाद कुर्बानी की कीमत के बराबर रकम सदका यानी गरीबों को देना वाजिब है।
- हमेशा की तरह उन्ही जानवरों की कुर्बानी की जाए जिन पर कोई कानूनी पाबंदी नही है।
- कुर्बानी के दौरान मास्क और दस्ताने का प्रयोग जरूर करें।
- कुर्बानी के स्थानों पर सैनेटाइजेशन व शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।
- सड़क के किनारे, गली और सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करें।
- जानवर की खालें खुदा की राह में सदका करें।
-
यह भी पढ़ें- UP में 24 घंटे मिले कोरोना के 120 नए संक्रमित,11 लोगों की मौत