आरयू वेब टीम। कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मुश्किल में फंसते जा रहे। आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की है। इनकम टैक्स विभाग पिछले तीन दिनों से ऐक्टर के घर छानबीन कर रहा था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों के घर की तलाशी के दौरान टैक्स चोरी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत मिले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अनुसार, अभिनेता और उनके सहयोगियों के घर की तलाशी के दौरान, टैक्स चोरी से संबंधित आपत्तिजनक साक्ष्य मिले। अभिनेता द्वारा अपनाई जाने वाली मुख्य कार्यप्रणाली कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में अपनी बेहिसाब आय को रूट करना था।
आइटी विभाग ने मुंबई में अभिनेता के कई परिसरों और बुनियादी ढांचे के विकास में लगे लखनऊ स्थित उद्योगों के एक समूह पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। सीबीडीटी ने कहा कि अभियान के दौरान मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम में 28 परिसरों की तलाशी ली गई। विभाग ने बुधवार को अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी, जिसके बाद उनसे जुड़े लोगों की तलाशी ली गई।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल के हीरो सोनू सूद के घर जांच के लिए फिर पहुंची आयकर विभाग की टीम
इधर, शिवसेना ने एक्टर सोनू सूद के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को बीजेपी की निंदा करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने उनके काम की प्रशंसा की थी, लेकिन उनके सामाजिक कार्यों में दिल्ली और पंजाब सरकार के हाथ मिलाने के बाद अब पार्टी उन्हें ‘कर चोर मानती है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि सोनू सूद के खिलाफ कार्रवाई बदले की भावना से की गई है, जो भाजपा को महंगी पड़ेगी.