आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी दिन कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 318 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इसी अवधी में 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटें में कुल 31,382 कोरोना के नए केस पाए गए हैं और 32,542 लोग इस महामारी से रिकवर हुए हैं। वहीं 318 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई याचिका, कहा कोरोना काल में स्कूल खोलने का फैसला सरकार का
रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी एक्टिव केस 3,00,162 हैं। वहीं कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,28,48,273 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 4,46,368 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अब तक 84,15,18,026 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है और वैक्सीनेशन प्रोग्राम का सिलसिला जारी है।
इसमें 72,20,642 लोगों को पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन दी गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने जानकारी दी है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,65,696 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,99,32,709 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।