कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

कोरोना की तीसरी लहर

आरयू वेब टीम। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। डेल्टा वेरिएंट के सब-लीनियज (उप-स्वरूप) AY.4 की पड़ताल जारी है। इस वायरस की जांच की जा रही है कि यह वायरस कितना खतरनाक है। कोविड-19 जीनोम सर्विलांस के दौरान महाराष्ट्र से अप्रैल में सैंपल लिए गए एक प्रतिशत नमूनों में AY.4 पाया गया था। यह वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई में जहां इस वेरिएंट के दो फीसद केस थे। वही अगस्त में बढ़कर 44 फीसद हो गए।

जानकारी के मुताबिक अगस्त से एनालसिस किए गए 308 सैंपल्स में से 111 (36 प्रतिशत) में डेल्टा (B.1.617.2) पाया गया और इनमें से AY.4 137 नमूनों (44 प्रतिशत) में पाया गया। पिछले सप्ताह पूरी हुई हालिया जिनोम सिक्वेंसिंग में भी AY.4 सहित कई ‘डेल्टा डेरिवेटिव’ पाई गई। बेंगलुरु में संक्रमित लोगों के सैंपल्स शुक्रवार को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए। इस दौरान तीन लीनियज पाए गए, जिसमें डेल्टा और उसके सब लीनियज AY.4 और AY.12 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- कोरोना मामले एक दिन में फिर 30 हजार के पार, 309 लोगों की मौत

वहीं देश में कोरोना संक्रमण के केसों में मंगलवार को बड़ी गिरावट ने राहत दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 26,115 नए केस ही दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा इसी अवधि में 34,469 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। इसके चलते एक्टिव केसों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है, जबकि इस दौरान 252 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,45,385 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.75 प्रतिशत हो गया है, जो मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,50,35,717 हो गया है। वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 81,85,13,827 हो गया है।

यह भी पढ़ें-  लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में सामने आए 35,662 संक्रमित