रोहिणी कोर्ट: फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को गोलियों से भूना, पुलिस ने वकील के ड्रेस में आए हत्‍यारों को मौके पर ही मार गिराया

रोहिणी कोर्ट

आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को उस समय भगदड़ मच गई जब फिल्मी स्टाइल से गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज गूंजने लगी। दरअसल कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को आज दोपहर पेशी के लिए लाया गया था। तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में गोगी की जहां बदमाशों की गोलियों से छलनी होने से मौत हो गयी, वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावरों को भी मार गिराया।

सूत्रों के मुताबिक टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने वकील की ड्रेस में गोगी पर हमला किया था। शूटआउट में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से एक जितेंद्र गोगी है, जबकि दो हमलावर हैं जो जितेंद्र पर हमला करने आए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम कोर्ट में पेश करने के लिए जितेंद्र को लेकर गई थी, जहां कोर्ट रूम में विरोधी गैंग ने जितेंद्र को गोली मारी। स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की और दो हमलावर मौके पर ढेर कर दिए।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि स्पेशल सेल की टीम सादी वर्दी में गेट पर खाड़ी थी, जैसे ही इन दोनों शूटर ने जितेंद्र को गोली मारी स्पेशल सेल के जवानों ने दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया। गोलियों की आवाज से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे।

यह भी पढ़ें- बागपत जेल में डॉन मुन्‍ना बजरंगी को गोलियों से भूना, दस दिन पहले पत्‍नी ने जतायी थी हत्‍या की आशंका

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर राकेश अस्‍थाना ने बताया कि जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया। उनमें से एक हमलावर पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था।

कौन था जितेंद्र गोगी

जितेंद्र गोगी वही शख्स है जिसके बारे में इसी साल पता चला था कि वह जेल की सलाखों के पीछे बैठ कर अपना गैंग चला रहा था। अलीपुर दिल्ली का रहने वाले गोगी पर हत्या, लूटपाट, जमीन कब्जाने जैसे मामले दर्ज हैं। 2016 में उसे गिरफ्तार किया गया था तो वह तीन महीने में ही कस्टडी से फरार हो गया था। एक समय उस पर चार लाख रुपये का इनाम रखा गया था। हरियाणा पुलिस ने भी 2 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। बाद में उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें- UP: चित्रकूट जेल में फिल्‍मी स्‍टाइल में चली गोलियां, बाहुबली मुख्‍तार के करीब समेत मुकीम काला की हत्‍या, पुलिस ने भी आरोपित को किया ढेर