आरयू वेब टीम। राजस्थान के जयपुर में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा चाकसू में एनएच-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वैन में भिडंत होने से हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चाकसू के सैटेलाईट अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि वैन में सवार 11 लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने जा रहे थे, तभी सवारियों से भरी वैन सीधे ट्रेलर में जा घुसी। यह सड़क हादसा शनिवार भोर में करीब पांच बजे चाकसू के निमोडिया मोड़ पर हुआ। एनएच 12 पर स्थित इस मोड़ पर आगे चल रहे ट्रेलर में अचानक वैन जा घुसी। सड़क हादसे में पांच छात्र समेत छह लोगों की मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ अधिकतर सवारियां नींद में थी।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, DCM-कार की टक्कर में शादी कर लौट रहे दूल्हे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दुल्हन की हालत गंभीर
इनमें से ज्यादातर लोग रीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए बारां से सीकर जा रहे थे। सभी मृतक बारां जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इनमें एक घायल की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है।
हादसे में मृतकों और घायलों की जानकारी जुटाने के बाद चाकसू पुलिस ने बताया कि हादसे में विष्णु नाग, तेजराम, सत्यनारायण, वेद प्रकाश, सुरेश और वैन चालक दिलीप की मौत हो चुकी है। वहीं हादसे में नरेन्द्र, अनिल, भगवान, हेमराज और जोरावर घायल है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।