भारत के संस्कारों में सहकारिता, इसी से होगा गरीब-पिछड़ों का विकास: गृह मंत्री

संस्कारों में सहकारिता

आरयू वेब टीम। देश के विकास के अंदर सहकारिता बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। देश के विकास के अंदर सहकारिता का योगदान आज भी है। हमें नए सिरे से सोचना पड़ेगा, नए सिरे से रेखांकित करना पड़ेगा, काम का दायरा बढ़ाना पड़ेगा, पारदर्शिता लानी पड़ेगी। उक्‍त बातें शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सहकारिता सम्मेलन को संबोधित कर कही।

गृह मंत्री ने कहा कि सहकारिता आंदोलन सबसे ज्यादा प्रासंगिक है। हर गांव को कॉ-ऑपरेटिव के साथ जोड़कर, सहकार से समृद्धि के मंत्र के साथ हर गांव को समृद्ध बनाना और उसके बाद देश को समृद्ध बनाना, यही सहकार की भूमिका होती है।

वहीं अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद और ऐसे समय पर जब सहकारिता आंदोलन को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय बनाया, मैं आप सभी की ओर से उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और अंत्योदय, इसकी कल्पना सहकारिता के अलावा हो ही नहीं सकती है। देश में सबसे पहले विकास की जब बात होती थी तब सबसे पहले अंत्योदय की बात जिन्होंने की वो पंडित दीनदयाल जी थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने एक मंत्र दिया है- सहकार से समृद्धि तक। मैं आज मोदी जी को आश्‍वस्त करना चाहता हूं कि सहकारिता क्षेत्र भी आपके पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।

यह भी पढ़ें- Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद कंगना रनौत ने गृहमंत्री अमित शाह का जताया आभार

राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सहकारिता मंत्री के नाते देशभर के सहकारिता नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि लापरवाही का समय समाप्त हुआ है, प्राथमिकता का समय शुरू हुआ है। आइए सब साथ में रहकर सहकारिता को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन भारत के ग्रामीण समाज की प्रगति भी करेगा और नई सामाजिक पूंजी का कंसेप्ट भी तैयार करेगा। भारत की जनता के स्वभाव में सहकारिता घुली-मिली है। इसलिए भारत में सहकारिता आंदोलन कभी अप्रासंगिक नहीं हो सकता।