आरयू वेब टीम। मुंबई में क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी के मामले में नारकोटिस कंट्रोल ब्यूरो लगातार आरोपितों व उनसे जुड़े लोगों पर शिकंजा कसती जा रहा है। शनिवार को एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के घर और कार्यालय में छापेमारी की। इस केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कई बड़ी हस्तियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म निर्माता और कारोबारी इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित घर और दफ्तर पर एनसीबी की टीम तड़के पहुंचकर छापेमारी की, जो कि कई घंटे चली, हालांकि अभी इस बारे में एनसीबी ने कोई जानकारी नहीं दी है कि छापेमारी के दौरान उसने क्या जब्त किया है या फिर इसका ड्रग्स कनेक्शन के साथ क्या लेना-देना है। इम्तियाज खत्री का नाम अचित कुमार की पूछताछ में सामने आया था।
यह भी पढ़ें- बीच समुद्र चल रही रेव पार्टी में पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन की NCB के सामने सफाई, नहीं किया था किसी तरह का पेमेंट
मालूम हो कि आर्यन खान के अलावा कोर्ट ने दो आरोपित अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत नहीं दी थी। अदालत का कहना था कि तीनों आरोपितों की जमानत याचिका सुनवाई के योग्य नहीं हैं। आर्यन खान के वकील को अब जमानत के लिए सेशन कोर्ट जाना होगा, हालांकि शुक्रवार को सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास बेल देने का अधिकार है। अगर कोर्ट के पास रिमांड देने का अधिकार है तो जमानत देने का भी है।