आरयू वेब टीम। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को भी देशभर में बढोतरी जारी है। तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 105.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.77 रुपये प्रति लीटर हो गई।
वहीं मुंबई में डीजल अब 102.52 रुपये प्रति लीटर, जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 94.57 रुपये है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का यह लगातार चौथा दिन है। 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसके साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में डीजल का दाम 95 रुपये का आंकड़ा पार करते हुए आज 95.02 रूपये तक पहुंच गया, जबकि बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल का रेट लखनऊ में 102.83 रूपये प्रति लीटर हो गया है।
यह भी पढ़ें- महंगाई से परेशान जनता पर बढ़ता ही जा रहा पेट्रोल-डीजल के दामों का बोझ, 11 दिन में दसवीं बार महंगा हुआ तेल
डीजल की कीमतों में अब पिछले 23 दिनों में से 19 बार बढ़ोतरी हुई है, जिससे दिल्ली में इस दौरान इसकी खुदरा कीमत में 5.95 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। डीजल की कीमतों में तेजी से वृद्धि के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है।
शहरों में पेट्रोल-डीजल का बढ़ा रेट-
शहर पेट्रोल डीजल
नई दिल्ली 105.84 93.57
मुंबई 111.77 102.52
कोलकाता 106.43 97.68
चेन्नई 103.01 98.92
लखनऊ 102.83 95.02
नोएडा 103.06 95.21
बेंगलुरु 109.53 100.37
हैदराबाद 110.09 103.18
पटना 109.2 101.14
जयपुर 113.01 104.20
गुरुग्राम 103.47 95.31
चंडीगढ़ 101.87 94.29