महंगाई का एक और झटका, CNG के दामों में हुआ फिर इजाफा

सीएनजी के दाम

आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल व घरेलु उत्पाद की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। राजधानी दिल्‍ली और आसपास के शहरों में सीएनजी के दाम रविवार से बढ़ गए हैं। दिल्‍ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी अब लोगों को सीएनजी के लिए अपनी जेब और ज्‍यादा ढीली करनी पड़ेगी। करीब डेढ़ माह में यह तीसरी बार है, जब सीएनजी की कीमतों में यहां बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसमें 2.28 रुपये से लेकर 2.56 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

इंद्रप्रथ गैस लिमिटेड ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि रविवार सुबह छह बजे से दिल्‍ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की नई दरें लागू होंगी, जिसके बाद रविवार को दिल्ली में जहां सीएनजी के दाम में 2.28 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है, वहीं एनसीआर के प्रमुख शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में इसमें 2.56 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े दिल्ली-एनसीआर में CNG-PNG के दाम

दिल्‍ली-एनसीआर में सीएनजी अब बढ़ी हुई कीमतों के अनुरूप मिलेगी। दिल्‍ली में इस बढ़ोतरी के बाद सीएनजी की दर जहां 52.04 रुपये प्रति किलो हो गई है, वहीं नोएडा, ग्रेहर नोएडा और गाजियाबाद में यह 58.58 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। दिल्‍ली में इससे पहले सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये थी, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 56.02 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही थी।

दिल्‍ली में सीएनजी की कीमतों में बीते डेढ़ महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी है और इस दौरान यह 6.84 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है। डेढ़ महीनों में बढ़ोतरी की दर तकरीबन 15 फीसदी बनती है। इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड ने इससे पहले एक और 13 अक्‍टूबर को सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया था।

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले जनता को महंगाई का एक और झटका, भारी उछाल के बाद दो हजार के पार पहुंचे LPG गैस सिलेंडर के दाम