बाल दिवस पर सृष्टि अपार्टमेंट में आयोजित हुईं प्रतियोगिताएं, ईनाम पाकर खिले मासूमों के चेहरे

आरयू ब्‍यूरो, संवाददाता। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्‍मदिन को आज देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में भी बच्‍चों के ज्ञानवर्धन व मनोरंजन के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं। सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन पीटर पैटर स्कूल की ओर से आयोजित इन प्रतियोगिताओं ने अपार्टमेंट के बच्‍चों ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया।

जमकर मस्‍ती करने व स्केचिंग, आलेख, चित्रकला, कविता, दौड़ व म्यूजिकल चेयर में अपना हुनर दिखाने के बाद प्रतियोगिता के अंत में विजयी व उत्‍साही बच्‍चों को ईनाम मिला तो उनकी खुशी आज दुगनी हो गयी।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC ने किया सृष्टि-स्‍मृति अपार्टमेंट का निरीक्षण, घटिया निर्माण व कमियां देख हुए नाराज, दिए जांच के आदेश, डेडलाइन की तय, मासूमों के चेहरे पर भी बिखेरी मुस्‍कान

सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.वी. सिंह, सचिव विवेक शर्मा व पीटर पैटर स्कूल की डायरेक्टर/प्रिंसिपल रीता त्यागी एवं प्रतिभा सिंह ने प्रतियोगिता में विजयी नव्या, भव्या, कियांश, कुशाग्र, अविष्का, अनिश, वान्या, पीहू, पाखी, सौम्या, निष्ठा, तान्या, अंशिका, श्रव्या, आरु, विराट, अमन, नमन, आल्या, खुशी, अरुश्री, खुशी, श्रेया व अन्‍य बच्‍चों को पुरस्‍कार व सर्टिफिकेट दिए।

यह भी पढ़ें- जयंती पर जवाहर लाल नेहरू को याद कर PM मोदी, सोनिया गांधी, राहुल व प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

प्रतियोगिता के दौरान कमलेश शर्मा, डॉ. डी.यु. बाबनकुले, सैफ खान, मनोज गुप्ता, ध्रुव मौर्य, सुधाकर श्रीवास्तव ने विशेष सहयोग देकर कार्यक्रम सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें- गजब! LDA ने बेच दी सृष्टि, स्‍मृति व सुलभ आवास को जोड़ने वाली सड़क, नाराज आवंटियों ने प्रदर्शन कर उठाएं सवाल, दी ये चेतावनी