आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में बांग्लादेशी डकैत को मार गिराया। इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं अन्य डकैत भाग जाने में सफल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पुलिस अनुसार बीती रात करीब दो बजे गोमतीनगर कोतवाली के एसएचओ केके तिवारी को मुखबिर से जानकरी मिली कि सहारा ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन के किनारे कुछ हथियार बन्द डकैत रुके हुए हैं। राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना गोमतीनगर एसएचओ तड़के भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों को सन्दिग्ध अवस्था मे टहलते हुए देखा।
जब पुलिस ने इन डकैतों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो ये सभी डकैत पुलिस पर फायरिंग करने लगे। अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी डकैतों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में हमजा नामक डकैत घायल हो गया, जिस पर 50 हजार का इनाम था। साथ ही तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल तीनों पुलिसकर्मियों व डकैत को इलाज के लिये चिनहट सीएचसी ले गए जहां से उसे सीविल अस्पताल रेफर कर दिया गाया, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को एंटीलिया-मनसुख हिरेन मर्डर केस में NIA ने किया गिरफ्तार
इस मुठभेड़ के दौरान घायल डकैत के अन्य पांच साथी फरार होने में सफल होने में सफल रहे। घायल बांग्लादेशी डकैत के पास से एक पिस्टल, काफी संख्या में कारतूस व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है। इस मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद राजधानी पुलिस के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।