आरयू वेब टीम। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि समय आने पर हम सभी 117 सीटों पर लड़ेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि चाहे उन्हें गठबंधन का सहारा लेना पड़े या अपने दम पर, लेकिन राज्य के सभी सीटों पर चुनाव लड़ना है। इससे पहले पूर्व सीएम ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि वह जल्द ही अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पार्टी के नाम का खुलासा नहीं कर सकते, क्योंकि उनके वकील इससे जुड़े विवरण को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग को फैसला करने दें। हमने चुनाव चिह्न और नाम के लिए अनुरोध किया है। मंजूरी मिलने पर हम आपको बताएंगे।
केंद्र के तीन कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को 25 से 30 लोगों को साथ लेकर जा रहे हैं जहां वह इस मुद्दे पर गृह मंत्री से मिलेंगे। उन्होंने कहा, जहां तक तक नवजोत सिंह सिद्धू की बात है, तो वह जहां से भी लड़ेंगे, हम भी वहां से लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘किसी भी सरकार के लिए पंजाब की स्थिति का मजाक उड़ाना सही नहीं है। अमरिंदर ने कहा कि सीआरपीएफ और बीएसएफ को राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस की मदद करनी होगी।
यह भी पढ़ें- लग रही अटकलों पर अमरिंदर सिंह ने लगाया विराम, कहा कांग्रेस छोड़ रहा, लेकिन नहीं करूंगा BJP ज्वाइन
कैप्टन ने दावा किया कि राज्य में ड्रोन से हथियार और ड्रग्स गिराए जा रहे हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि तकनीक तेजी से आगे बढ़ रही है अब विस्फोटक सामग्री भी रखे जा रहे हैं। मुझे पता है कि क्या कुछ हो रहा है। हमें इस गुप्त युद्ध से सावधान रहना होगा। हमें और यहां के नेताओं को पंजाब की रक्षा करनी चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने साढ़े चार साल में पंजाब सरकार के लिए क्या-क्या काम किया है उस बारे में आपके सामने रख रहा हूं। पूर्व सीएम ने कहा, घोषणापत्र में किए 92 फीसदी वादे उन्होंने पूरे किए। केवल दस वादे पूरे नहीं किए जा सके क्योंकि वे वैट से संबंधित थे। अमरिंदर ने कहा, मैं उस मंत्री का नाम नहीं लेना चाहता, जिसने दावा किया कि मैंने कोई काम नहीं किया, लेकिन यह कहना गलत है। 18 सूत्री कार्यक्रम जो दिया गया था वह लगभग मैंने पूरा करने की कोशिश की। सड़कों के निर्माण पर 13 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए।