आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही योगी सरकार ने आज रात बड़ा फैसला लेते हुए 41 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में उसने अपनी ही सरकार में बनाए गए एडीजी कानून-व्यवस्था आदित्य मिश्र को हटाते हुए मेरठ जोन के तेज-तर्रार छवि वाले एडीजी आनन्द कुमार पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़े- कानून-व्यवस्था सुधारने के दावे के साथ कई शहरों के 244 डिप्टी SP का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
वहीं आदित्य मिश्र को अब एडीजी कार्मिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश में डीजीपी के बाद पुलिस महकमे की सबसे अहम सीट से आदित्य मिश्र को हटाने की वजह सूबे में अपराध की रफ्तार के साथ उनकी कार्यशौली का फिट नहीं बैठना माना जा रहा है। दूसरी ओर सूबे में लूट, हत्या, रेप समेत अन्य संगीन अपराध की बढ़ोतरी पर योगी सरकार को लगातार विरोधी दल निशाने पर लिए हुए थे।
यह भी पढ़े- IAS के बाद 54 IPS अधिकारियों का भी तबादला, दीपक कुमार बने SSP लखनऊ
फेरबदल के इस दौर में एडीजी ट्रैफिक, कई जिलों के कप्तान समेत कुल 41 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। नीचे देखें पूरी लिस्ट-