आरयू इंटरनेश्नल डेस्क।
अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर इजराइल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज इजराइली प्राधनमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संबंध और गहराते दिखे। दोनों दोशों के प्रधानमंत्री ने आतंकवाद और चरमपंथ पर एक साथ वार करने का मन बनाने की घोषणा की है। साथ ही आतंकी संगठन और उनके प्रायोजकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की भी बात कही है।
इसके अलावा आज दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों के सात समझौतों पर भी हास्ताक्षर किए गए। इजराइल के यरूशलम शहर में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नेतन्याहू ने आतंकवाद से लड़ने और अपने सामरिक हितों की सुरक्षा के लिये साथ मिलकर और काम करने पर सहमति जताई। भारत आतंकवादी संगठनों द्वारा हिंसा और नफरत से सीधे तौर पर पीड़ित है और यही हाल इजराइल का भी है। इस दौरान मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने का न्यौता भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़े- अमेरिका में बोले मोदी, तीन साल में नहीं लगा एक भी दाग
मीडिया को दिए एक संयुक्त बयान में दोनों प्रधानमंत्रियों ने माना कि आतंकवाद दुनिया की शांति के लिए बड़ा खतरा है। इससे लड़ने और अपने सामरिक हितों की सुरक्षा के लिए साथ मिलकर और काम करने की आवश्यकता है।
नीचे देखें भारत और इजराइल के बीच हुए कौन से सात समझौते-
इसरो और इजरायल के बीच परमाणु घड़ी के लिए सहयोग की योजना।
भारत-इजरायल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन-कृषि के लिए तीन साल के कार्यक्रम (2018-2020) की घोषणा।
40 मिलियन डॉलर के भारत-इजरायल इंडस्ट्रियल ऐंड टेक्नॉलॉजिकल इनवेशन फंड के लिए एमओयू।
भारत में जल संरक्षण के लिए एमओयू।
जीईओ-एलईओ ऑप्टिकल लिंक के लिए एमओयू।
छोटे सैटलाइट्स को बिजली के लिए एमओयू।
भारत के राज्यों में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एमओयू।
इसरो और इजरायल के बीच परमाणु घड़ी के लिए सहयोग की योजना।
यह भी पढ़े- साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी ने कहा गोरक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं