आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने एक बार फिर इतिहास रचा है। इस बार लगातार पांचवीं बार इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है। दिल्ली में आयोजित समारोह में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब भी मिला है। इसके अलावा 12 करोड़ का सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड भी इंदौर नगर निगम ने अपने नाम किया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में इंदौर शहर को इस बार तीन पुरस्कार मिले है। इस कड़ी में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में वाराणसी को पहला स्थान मिला है। इंदौर के बाद सूरत और विजयवाड़ा देश के सबसे स्वच्छ तीन शहर घोषित किए गए।
वहीं छत्तीसगढ़ को देश का सबसे साफ राज्य का अवार्ड दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया। छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा 61 निकायों को स्वच्छता पुरस्कार मिला हैं। केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि बात है अभिमान की! आप सबको बधाई। छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में आज पुरस्कृत किया गया है। आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के हाथों यह अवार्ड ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें- वरुण गांधी ने लखीमपुर कांड वीडियो शेयर कर कहा, ये बिल्कुल शीशे की तरह साफ, मर्डर करके नहीं कराया जा सकता चुप
एक और ट्वीट में कहा कि तालियां रुकनी नहीं चाहिए, क्योंकि यह अवार्ड समर्पित है उन सब लोगों को जिनके कारण यह संभव हो पाया। हमारी स्वच्छता दीदी, सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी लोग, शासन और प्रशासन के प्रतिनिधि और हमारे प्रदेश की स्वच्छता प्रेमी महान जनता। हमारे लिए गौरव का दिन।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से। इंदौर अद्भुत है, गजब है। धन्य है इंदौर की जनता, इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को, सांसद, विधायक, प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को। बधाई इंदौर..प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह को बहुत-बहुत बधाई। मेरा मन आनंद से भरा है, ये इंदौर है जो निरंतर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर नंबर वन आ रहा है। ये इंदौर की जनता की इच्छाशक्ति का परिणाम है, जो अपने शहर को अपने घरों की तरह स्वच्छ रखने का संकल्प लिए हुए है।
यह भी पढ़ें- बर्धमान की रैली में बोले प्रधानमंत्री मोदी, आधे चुनाव में ही टीएमसी हो गयी पूरी साफ
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों के दौरान भी इंदौर देश भर में अव्वल रहा था। वर्ष 2021 के सर्वेक्षण में यह खिताब कायम रखने के लिए इंदौर नगर निगम ने ‘इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच’ का नारा दिया था।