आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट ने दहशत फैला दी है। इस बीच यूके से दुबई होते हुए मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आनन-फानन उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां पर डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए है। ओमीक्रॉन वैरिएंट की आशंका को लेकर नमूना जीनोम सिक्वेसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है।
गोमतीनगर का रहने वाला यात्री यूके से दुबई होते हुए आज चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से आई फ्लाइट के यात्रियों की जांच कर रही थी। इस दौरान उसकी जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। यात्री को वहां पर रोक लिया गया।
यह भी पढ़ें- ओमीक्रॉन से निपटने को यूपी सरकार पूरी तरह सक्षम, जनता को डरने की जरूरत नहीं: सुरेश खन्ना
मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से लाकर उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद के मुताबिक, मरीज का नमूना जीनोम सिक्वेसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। रिपोर्ट आने तक मरीज अस्पताल में भर्ती रहेगा। फ्लाइट में 156 यात्री सवार थे। सभी की जांच कर ली गई है। वहीं यात्री के क्लोज कांटेक्ट में रहे करीब बीस यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना भेजा गया है।