आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान का बुधवार को शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा, ‘संकल्प लोक कल्याण का माध्यम है, संकल्प व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए लिया जाता है। हमने 2017 के सभी संकल्पों को पूरा किया है।’ इस दौरान योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
योगी ने सपा सरकार को निशाने पर लेते हुए दावा किया कि ‘पहले की सरकारें किसानों पर गोली चलाती थीं, पहले गौ-हत्याएं और गौ-तस्करी होती थी, जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर प्रदेश में दंगे होते थे, हमारी सरकार आई तो हमने गौ तस्करी रोकी और आज हम लगभग सात लाख गौवंश की देखभाल सरकारी संरक्षण में कर रहे हैं।’
योगी ने आगे कहा, ‘हमारा संकल्प व्यक्ति के लिए नहीं, लोक कल्याण के लिए और राष्ट्र कल्याण के लिए है। आज से आरंभ हो रहे ‘यूपी नं. एक- सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान के साथ आप सभी जुड़िए और अपने सुझाव दीजिए। इस पूरे अभियान के प्रति मेरी शुभकामनाएं।’
यह भी पढ़ें- BJP का पोस्टर वार, एक ओर CM योगी के विकास का गन्ना तो दूसरी तरफ अखिलेश का जिन्ना कैक्टस से तुलना
सीएम ने कहा, ‘हमें उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। इस दृष्टि से आपके सुझाव हमारे संकल्प का आधार बनेंगे। हम आप सभी को आश्वस्त करते हैं कि भाजपा आपको बेहतर सुरक्षा का वातावरण देने के साथ ही प्रदेश को बेहतर विकास की ओर उन्मुख करेगी।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए गांव और शहरी क्षेत्र के लिए बीजेपी आंकाक्षा पेटी रखेगी। इसके तहत जनता से आए सुझावों से संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। योगी ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया था। हमने घोषणा पत्र से संकल्प पत्र जारी किया, क्योंकि संकल्प वही, जिसका कोई विकल्प नहीं।