आरयू वेब टीम। विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को दिल्ली में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, ‘आज हुई इस वार्ता के बाद मैं यह कह सकता हूं कि ये तय है कि हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावात ने कहा, ‘सात दौर की बातचीत के बाद, आज मैं कन्फर्म करता हूं कि भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही है। सीट बंटवारे जैसे विषयों पर बाद में चर्चा की जाएगी।’
शेखावत के साथ मुलाकात के बाद पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने के बारे में कहा, ‘हम तैयार हैं और हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। सीट बंटवारे पर फैसला सीट टू सीट के आधार पर लिया जाएगा, जिसमें जीत की प्राथमिकता होगी।’ उन्होंने कहा कि हम 101 प्रतिशत श्योर हैं कि यह चुनाव जीत रहे हैं।
वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर जारी कयासों के बीच कुछ दिनों पहले ही गजेंद्र सिंह शेखावत ने चंडीगढ़ में भी अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन कर लिया था। उत्तर प्रदेश की तरह पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
यह भी पढ़ें- मनोहर लाल खट्टर से मिले कैप्टन अमरिंदर ने कहा, थोड़ा इंतजार करिए, हम बनाएंगे सरकार
दोनों दलों के बीच बातचीत के इतर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव में भाजपा और कैप्टन अमरिंदर की नई पार्टी के बीच गठबंधन का फॉर्मूला करीब-करीब तैयार हो गया है। राज्य के किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के हिस्से में गांव और भाजपा के हिस्से में शहरी क्षेत्र के आने की उम्मीद है।