आरयू वेब टीम। लुधियाना की एक अदालत में गुरुवार को ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ है। धमाके से कोर्ट में अफरा- तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
मिली जानकरी के अनुसार ब्लास्ट उच्च तीव्रता वाला बताया जा रहा है। जो कि कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल के रीडर्स रूम के करीब वॉशरूम में हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
जिस वक्त ये धमाका हुआ, कोर्ट परिसर में काफी लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के बाद परिसर में हड़कंप मच गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि नीचे की मंजिलों को शीशे टूट गए। फिलहाल पुलिस व सुरक्षा एजेंसी जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह ब्लास्ट किसने किया और किस चीज से किया। इस ब्लास्ट से पूरी इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। पंजाब में आने वाले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे समय पर कोर्ट परिसर में इस तरह का ब्लास्ट कई तरह के सवाल खड़े कर देता है।
यह भी पढ़ें- रोहिणी कोर्ट के बाहर धमाके में चार घायल, मचा हड़कंप
किसी भी दोषी को नहीं जाएगा बख्शा: सीएम चन्नी
वहीं धमाके के बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही देश और पंजाब विरोधी ताकतें माहौल खराब कर रही हैं। पहले बेअदबी के जरिए पंजाब में गड़बड़ी की कोशिश की गई, उसमें कामयाब नहीं हुए। अब इस तरह की हरकत की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।