आरयू ब्यूरो,लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को एक बार फिर 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले का आरोप लगा बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। मंत्री आवास पर जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन वहां से हटाया। जिसके बाद अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंच गए।
मुख्यमंत्री आवास पर तैनात भारी पुलिस बल के साथ उनकी झड़प भी हुई। पुलिस अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन महिला और पुरुष अभ्यर्थी इसके विरोध में जमीन पर लेट गए हैं। अभ्यर्थी सरकार से 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में शेष पदों को तत्काल भरे जाने की मांग करने लगे।
पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाने के लिए तमाम जतन किए, मगर अभ्यर्थी हटने को तैयार नहीं थे। जिसपर पुलिस ने बलपूर्वक अभ्यर्थियों को जबरन गाड़ी में भरकर ईको गार्डन पहुंचाया। इस दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती के छूटे पदों पर होगी नियुक्ति, छह जनवरी को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, शिक्षामंत्री ने बताई पूरी प्रक्रिया, 17 हजार नए पदों पर भी होगी भर्ती
अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सिर्फ छह हजार सीटों पर ही आरक्षण विसंगतियों को माना है, जबकि इस भर्ती में ओबीसी और एससी वर्ग की 19 हजार से अधिक सीटों पर आरक्षण में गड़बड़ी की गई है। अभ्यर्थियों ने सभी विसंगति वाली सीटों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।