आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोविड-19 के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे और ठंड को देखते हुए यूपी सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर 2021 से 15 दिन के लिए सर्दी की छुट्टियां रहेंगी। राज्यभर के स्कूलों को 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया गया है, हालांकि यह फैसला कक्षा एक से आठवीं तक के लिए लागू होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा परिषद सचिव की ओर से जारी निर्देश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई है।
वहीं, डीआइओएस डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि यह आदेश केवल बेसिक स्कूलों पर लागू होगा। माध्यमिक स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि यूपी बोर्ड के नए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक इस साल प्रदेश में कुल 113 दिन स्कूल बंद रहेंगे, जबकि 237 दिन पढ़ाई होगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है। 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।
यह भी पढ़ें- बढ़ती ठंड के साथ खराब होने लगी लखनऊ की हवा, मौसम विभाग का अनुमान, एक हफ्ते तक साफ रहेगा मौसम
दरअसल मंगलवार की रात से हो रही बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में पारा लुढ़का है। इस दौरान तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों की बारिश की संभावना खत्म हो गई है। अब गुरुवार से बादल छाए रहेंगे। सुबह शाम कोहरा रहेगा। हल्की हवाएं चलेंगी। जिससे आने वाले दिनों में ठंड और गलन के साथ शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ेंगी।