आरयू वेब टीम। पिछले दिनों में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आखिरकार पुलिस ने वसीम रिजवी से धर्म परिवर्तन कर जितेंद्र नारायण त्यागी बनें को गिरफ्तार कर लिया है। सुपीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद आज पुलिस ने शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करते ही गिरफ्तार किया है।
एक धर्म के लोगों व उनकी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ धर्म संसद के मंच से भड़काऊ बयान देने पर जितेंद्र नारायण का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद देश भर से न सिर्फ उसकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी, बल्कि कोतवाली में उसके खिलाफ लोगों ने मुकदमें भी दर्ज कराए थे, हालांकि साक्ष्यों के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से जहां लोगों में गुस्सा था, वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था। जिसके बाद देश की सबसे बड़ी अदालत ने राज्य सरकार से इसपर जवाब तलब किया था।
यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी के विवादित बोल मदरसों ने पैदा किए हैं आतंकी
गुरुवार को जितेंद्र नारायण के हरिद्वार आने की सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस चौकन्नी हो गई। आलाधिकारियों के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने रिजवी के काफिले को नारसन सीमा पर ही रोक उसे गिरफ्तार करते हुए कोतवाली लाया गया। इस दौरान जितेंद्र नारायण की वाई श्रेणी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी भी मुस्तैदी से कोतवाली पहुंचे। इस मामले में डीइईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को बताया है कि वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अगामी कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी ने डासना देवी मंदिर में किया धर्म परिवर्तन, अब हरबीर नारायण सिंह त्यागी होगा नाम
उल्लेखनीय है कि बीते दिसंबर में हुई तीन दिवसीय धर्मसंसद में जितेंद्र नारायण त्यागी ने एक विशेष वर्ग को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद विरोध की गूंज पूरे देश के साथ ही अन्य मुल्कों में भी सुनाई दी थी। इस मामले से आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने जितेंद्र नारायण के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज कराए थे, वहीं इससे पहले एक धर्म के प्रति आपत्तिजनक किताब लिखने पर जितेंद्र नारायण पर हरिद्वार में मुकदमा लिखा गया था।