दाऊद के नाम पर नेपाल से मिली वसीम रिजवी को धमकी, परिवार को उड़ाने में नहीं लगेगा दो मिनट

वसीम रिजवी को धमकी
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मदरसों को लेकर विवादित बयान देने वाले शिया सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को देर रात दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी मिली है। नेपाल के नंबर से कॉल करने वाले ने वसीम रिजवी के साथ ही उनके परिवार को भी मारने की धमकी दी है। वसीम रिजवी की तहरीर पर सआदतगंज कोतवाली में नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर धमकी वाला ऑडियों भी सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- मदरसों को लेकर विवादित बयान पर घिरे वसीम रिजवी, जमात-ए-उलेमा ने भेजा लीगल नोटिस

धमकी देने वाले ने वसीम रिजवी से कहा कि मुसलमान होकर उन्‍हीं को मरवाने की बात करते हो। मुसलमानों के मरने पर तो कभी नहीं खड़ें होते। मौलानाओं से माफी मांगों और अपना लेटर भी वापस लो। परिवार को उड़ाने में दो मिनट का भी समय नहीं लगेगा। जिसपर वसीम रिजवी ने उसकी सभी बात मानने की बात कहते हुए सामने आने को कहा। तो उसने अपनी मौत को ढूंढ रहा है और अब उसका इंतजार कर उसने जैसी बातें कहीं। इसके बाद कॉल कट जाती है।

यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी पर नहीं हुई सख्त कार्रवाई तो लखनऊ से दिल्ली तक होगा विरोध: कल्बे जवाद

एसओ सआदतगंज ने बताया शनिवार देर वसीम रिजवी को दाऊद के नाम पर धमकी दी गयी। वसीम रिजवी की तहरीर के आधार पर 14 जनवरी की रात तीन बजे अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि जिस नंबर से कॉल की गई वह नेपाल का है। इसलिए वहां की पुलिस से भी संपर्क साधने का प्रयास चल रहा है।

यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी के विवादित बोल मदरसों ने पैदा किए हैं आतंकी

बताते चलें कि वसीम रिजवी के मदरसों को लेकर दिए गए बयान के बाद एआईएमआईएम अध्‍यक्ष असदद्दुीन ओवौसी, मौलाना कल्‍बे जवाद समेत तमाम धर्म गुरुओं और नेताओं ने आपत्ति जताई है। इस बीच वसीम रिजवी ने अपनी कब्र भी बनवा ली है।