आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपनी तीसरी लहर में कोरोना वायरस सूबे की राजधानी लखनऊ में भी कहर बरपा रहा है। एक दिन में जहां तीन लोगों की कोरोना ने जान ली है। वहीं करीब साढ़े 15 सौ नए संक्रमित भी मिलें हैं।
रविवार को लखनऊ सीएमओ कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में जहां एसजीपीजीआई, ऐरा व चंदन अस्पताल में भर्ती कोरोना के एक-एक संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं लखनऊ में 1555 नए संक्रमित भी मिले हैं। कोरोना की चपेट में आने वाले 922 पुरूष के मुकाबले आज महिलाओं की संख्या 633 काफी कम है, हालांकि आज कोरोना के संक्रमण से 2166 लोग मुक्त भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें- अलीगंज, आलमबाग व चिनहट समेत लखनऊ के इन इलाकों में मिलें कोरोना के करीब 12 सौ केस, लोहिया-PGI में दो संक्रमितों की मौत
वहीं आज एक बार फिर लखनऊ के चिनहट इलाके में संक्रमण के सबसे अधिक 236 केस मिलें हैं। वहीं दूसरे पर नंबर पर अलीगंज का क्षेत्र है, यहां 195, जबकि आलमबाग में कोरोना के 193 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा इंदिरानगर में 144, एनके रोड के क्षेत्र में 119, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर क्षेत्र में 115-115 संक्रमित मिलें हैं। वहीं रेडक्रास के क्षेत्रों में 83 टूडियागंज में 64 केस सामने आएं हैं।
सीएमओ लखनऊ के अनुसार आज धनात्मक संक्रमितों के मुकाबले ट्रैवल के 72 कॉन्टैक्ट के 393, आइएलआइ के 402, प्री-सर्जिकल के 36, एचसीडब्ल्यू के 30 एएनसी के एक व कमांड हास्पिटल क्षेत्र में 50 संक्रमित पाए गए हैं।