आरयू वेब टीम। इस समय आइपीएल के 15वें संस्करण को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हालांकि, दो नई टीमों के जुड़ने से टूर्नामेंट के अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है। फरवरी में बड़ी मेगा नीलामी का आयोजन भी होगा, लेकिन कोरोना के चलते टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुश्किलें आ सकती हैं।
पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इस बार भी टूर्नामेंट बाहर करवाया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया कि फिलहाल भारत में ही सीजन-15 आयोजित करवाने का फैसला है। गांगुली ने कहा कि जब तक कोरोना को काबू करना मुश्किल नहीं हो जाता है तब तक हम इसे भारत में ही आयोजित करने की सोचेंगे।
साथ ही लीग चरण के मैच महाराष्ट्र (मुंबई और पुणे) में होने की उम्मीद है। वहीं प्लेऑफ के लिए जगह अभी तय नहीं हुई है। गांगुली, “यह इस साल भारत में आयोजित किया जाएगा, जब तक कि कोरोना की कोई और लहर नहीं आ जाती। जहां तक आयोजन स्थलों का सवाल है, हम महाराष्ट्र-मुंबई और पुणे में मैचों की मेजबानी करने पर विचार कर रहे हैं। हम बाद में नॉकआउट चरणों के लिए स्थानों पर फैसला करेंगे।”
यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी, घर पर होगा इलाज
सौरव गांगुली ने इस साल महिला आइपीएल के आयोजित करने की भी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘महिलाओं के टी-20 मुकाबले इस साल मई में खेले जाएंगे। उम्मीद है कि भविष्य में महिला खिलाड़ियों की संख्या और बढ़े और हम और बड़े स्तर पर महिलाओं का आइपीएल आयोजित कर सकें। इस साल महिलाओं के यह टी-20 मुकाबले आइपीएल प्लेऑफ के बीच में खेले जाएंगे।’
आईपीएल 2022 में दो नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टीम के आने से टूर्नामेंट में टीमों की संख्या दस हो गयी है। सभी फ्रेंचाइजी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में सही खिलाड़ियों को चुनकर एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश करेंगी। कुल 590 क्रिकेटरों सहित सभी की निगाहें इस पर टिकी होंगी।