एलडीए अपर सचिव के आश्‍वासन पर मतदान को राजी हुए अपार्टमेंट के आवंटी, सड़क को प्‍लॉट की तरह बेचने के विरोध में शुरू किया था प्रदर्शन

अपार्टमेंट के आवंटी
आवंटियों से वार्ता करते एलडीए के अधिकारी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित सृष्टि व स्‍मृति अपार्टमेंट के पास स्थित सड़क को प्‍लॉट की तरह बेचने के एलडीए के कारनामे के खिलाफ चुनाव बहिष्‍कार के ऐलान के बाद शनिवार को एलडीए के अफसर सृष्टि अपार्टमेंट पहुंचे। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के काफी समझाने व समस्‍याओं के समाधान करने के आश्‍वासन के बाद सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने गेट पर चुनाव बहिष्‍कार करने वाले बैनर को हटाते हुए प्रदर्शन समाप्‍त किया। जिसके बाद लविप्रा के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

बताते चलें कि सोपान इन्‍क्‍लेव के बाद शुक्रवार को सृष्टि अपार्टमेंट के आवंटियों ने भी एलडीए की कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जताते हुए अपने मुख्‍य गेट पर चुनाव बहिष्‍कार करने का बैनर लगाया था। मामला संज्ञान में आने के बाद आज अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा अधिशासी अभियंता केके बंसला व अन्‍य इंजीनियरों के साथ सृष्टि अपार्टमेंट पहुंचे।

यह भी पढ़ें- आदेश के दस महीने बाद हुई सृष्टि अपार्टमेंट के संदिग्‍ध निर्माणों की जांच, अब रिपोर्ट अटकी, कंपनी व इंजीनियरों को बचाने का लगा आरोप

इस दौरान सृष्टि व स्‍मृति अपार्टमेंट के आवंटियों ने एलडीए के पूर्व में तैनात रहे अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क विकसित करने के बाद अधिकारी बिना उन लोगों से कोई सुझाव लिए गुपचुप ढ़ग से सड़क को ही प्‍लॉट बनाते हुए बेच गए, जबकि इस सड़क निर्माण के साथ ही इसके नीचे सीवर लाइन डालने व बिजली का पोल भी एलडीए ने ही लगवाए थे। ऐसे में किसी को फायदा पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने सड़क को ही बेहद कम दामों पर बेच दिया।

यह भी पढ़ें- गजब! LDA ने बेच दी सृष्टि, स्‍मृति व सुलभ आवास को जोड़ने वाली सड़क, नाराज आवंटियों ने प्रदर्शन कर उठाएं सवाल, दी ये चेतावनी

वहीं आवंटियों ने अधिकारियों के बार-बार वादा किए जाने के बावजूद सृष्टि व स्‍मृति अपार्टमेंट के अधूरे कामों को नहीं कराए जाने पर भी नाराजगी जताते हुए मांग पत्र अपर सचिव को सौंपा।

इस बारे में अपर सचिव का कहना है कि आवंटियों की समस्‍याओं को सुनकर उनका निस्‍तारण किया जा रहा है। प्‍लॉट किस तरह से बेचा गया है इसकी फाइल वह खुद देखेंगे। इसके अलावा अपार्टमेंट के अधूरे कामों को भी आचार संहिता हटते ही पूरा कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- जल्‍द निस्‍तारित होंगी, सृष्टि, स्‍मृति व जनेश्‍वर इन्क्लेव की समस्याएं, LDA VC ने बैठक कर आवंटियों को आश्‍वासन तो अफसरों को दिए निर्देश, XEN को फटकारा भी

सृष्टि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि अपर सचिव के आश्‍वासन पर भरोसा करते हुए सृष्टि व स्‍मृति अपार्टमेंट के आवंटियों ने मतदान करने का निर्णय लिया है। साथ ही अधिकारियों को भी ईमानदारी दिखाते हुए अवैध तरीके से आवंटित किए गए प्‍लॉट का न सिर्फ आवंटन निरसत करना चाहिए, बल्कि अपार्टमेंट की समस्‍याओं का निस्‍तारण कर लंबे समय से परेशान आवंटियों को भी अब राहत देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- एलडीए की वादाखिलाफी से नाराज सोपान इन्‍क्‍लेव के आवंटियों का ऐलान, नहीं करेंगे मतदान, मेन गेट पर लगाए बैनर

आज अपर सचिव को ज्ञापन देने वालों में पवन सिंह, महेश चंद्र त्रिपाठी, विकास सिंह, संतोष बाजपेई, रवि वर्मा, डॉ. कुलदीप सिंह, शिवेंद्र द्विवेदी, अनुपम गुप्ता व आत्मा चंद्र प्रमुख रूप से मौजूद थे।