आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहे हैं। वहीं पिछले सप्ताह गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश और ओले गिरने के कारण सभी इलाकों में सुबह व शाम गलन वाली ठंडक पड़ रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में आठ व नौ फरवरी को बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पुनः बारिश के आसार बन रहे हैं। आठ फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वही नौ फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं नौ फरवरी को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़े- लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंड, मौसम विभाग का अनुमान आठ फरवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम
राजधानी लखनऊ के मौसम की बात करें तो गुरुवार व शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से ही सुबह व शाम गलन वाली ठंडक पड़ रही थी। सोमवार को सुबह से ही आसमान साफ रहने के कारण तेज धूप निकली तेज धूप निकलने से राजधानी वासियों ने भीषण ठंड से राहत की सांस ली है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ में सोमवार को सुबह व शाम के समय मध्यम कोहरा छाया रहा और आसमान साफ रहा। अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं वाराणसी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है।