आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। रामनाथ कोविंद की जीत के बाद देश के साथ ही सूबे की राजधानी में भी जश्न मनाया गया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर जहां आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई। वह इस जश्न में डिप्टी सीएम केश्व मौर्या ने भी वहां पहुंचकर हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है प्रदेश की जनता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने रामनाथ कोविंद की जीत को दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की जीत बताते हुए कहा कि अंतिम पायदान से कार्य शुरू करने वाला एक सामान्य कार्यकर्ता आज शीर्ष पायदान पर पहुंच चुका है।
यह भी पढ़े- जानें देश के 14 वें राष्ट्रपति बनने के बाद क्या बोले रामनाथ कोविंद
पार्टी कार्यालय पर श्री मौर्य ने रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार जतातें हुए कहा कि इसके लिए प्रदेश की 22 करोड़ व देश की सवा सौ करोड़ जनता की तरफ से उनको कोटि-कोटि बधाई व धन्यवाद देता हूँ।
यह भी पढ़े- अब अखिलेश सरकार में UPPSC से हुई नियुक्तियों की CBI जांच कराएगी योगी सरकार
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू निषाद, मंत्री बलदेव सिंह ओलाख, प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन, डा0 मनोज मिश्र, मनीष शुक्ला, शलभ मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, अनीला सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, समीर सिंह, सह संपर्क प्रमुख डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह मुख्यालय प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, अनीता अग्रवाल, अभय सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े- योगी सरकार ने पेश किया 3.84 लाख करोड़ का पहला बजट, जाने बजट की खास बातें