आरयू ब्यूरो लखनऊ। यूपी चौथे चरण के चुनाव में लोगों ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। वहीं मशहूर शायर मुनव्वर राना का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। इसके चलते वह बुधवार को लखनऊ में अपना वोट नहीं डाल पाए हैं। मीडिया बातचीत में उन्होंने यह पुष्टि की। राना ने कहा कि मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। इसलिए मैं वोट डालने नहीं जा पाया।
मुनव्वर राना लखनऊ के कैंट विधानसभा के वोटर हैं। लालकुआं के शशि भूषण स्कूल में उनका पोलिंग स्कूल है। मीडिया से बात करते हुए राना ने कहा कि ‘पिछली बार मेरा वोट था, मैं इल्जाम नहीं लगाऊंगा कि मेरा वोट जानबूझकर काट दिया, लेकिन मेरा वोट न आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है, बदइंतजामी की वजह से हमारा पर्चा हमारे पास नहीं आया और हम वोट नहीं डाल सके।’
साथ ही मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जंगल में चिड़िया की हैसियत क्या है? इसी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक शेर हैं। वो लगातार दहाड़ रहे हैं। ऐसे में हम जैसी चिड़ियाओं की आवाज कहां सुनाई देगी। राना ने कहा कि मैं तो कबूतर की तरह हूं, मेरी कौन सुनेगा।
यह भी पढ़ें- मुकदमा दर्ज होने पर बोले मुनव्वर राना, पाजामे में नाड़ा डालने के लिए नहीं, सच लिखने के लिए है हमारी कलम
राना ने इस दौरान चुनाव मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, जिन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए था, उन मुद्दों पर चुनाव नहीं हो रहा है। खासतौर पर भाजपा उन मुद्दों पर लड़ाई लड़ ही नहीं रही है, जिस पर उन्हें जवाब देना पड़ेगा। उन मुद्दों पर लड़ी रही है, जिस पर जवाब मांगती है, भाजपा बहकावे पर चुनाव लड़ रही है, हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के पीछे कोई साजिश है क्या? तो राना ने अपने शायराना अंदाज में इसका जवाब टाल गए। राना ने कहा कि दस मार्च के बाद सब बदलेगा? जब तक यह हार का मुंह नहीं देखेंगे तब तक इन लोगों को समझ नहीं आएगी।