आग से जल गए सैकड़ों गरीबों के आशियाने, रोते-कलपते भागे लोग, देखें वीडियो

आग से जले आशियाने
आग के काबू आने पर कुछ ऐसा नजर आया मंजर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी में तापमान बढ़ने के साथ ही आग ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। आज ठाकुरगंज इलाके के हरिनगर में एकाएक आग लगने से सैकड़ों गरीबों के आशियाने देखते ही देखते जलकर खाक हो गए। आग की तबाही से कुछ खुशनसीब ही अपनी गृहस्‍थी बचा सके, जबकि बाकी के लोगों को आग की विकरालता देखते हुए झोपड़ियां में घर के सामानों को छोड़कर ही रोते-कलपते हुए भागना पड़ा। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवान करीब तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा सके।

आग से जले आशियाने

बताया जा रहा है कि हरिनगर स्थित एक किसान की जमीन किराए पर लेकर इलाके में हाजी साहब के नाम से जाने जाने वाले कबाड़ का काम करते हैं। कई बीघे में फैली जमीन पर असम के करीब सौ परिवार झोपड़ी बनाकर रहने के साथ ही कबाड़ बीनकर बेचने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें- शादी की आतिशबाजी से लगी आग, जिंदा जल गया झोपड़ी में सो रहा किशोर

सुबह लगभग नौ बजे एक झोपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गयी। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने पन्‍नी और लकड़ी के सहारे बनी अन्‍य झोपड़ियों को भी तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। वहीं झोपड़ियों में खाना बनाने के लिए रखें सिलेंडर फटने लगे और आग बस्‍ती में फैल गयी।

समय पर नहीं पहुंची फॉयर ब्रिगेड

आग लगने के बाद लोगों का कहना था कि उन्‍होंने कई बार फॉयर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उसके बाद भी फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां लगभग डेढ़ घंटे में मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। लेतलतीफी से नाराज लोगों का मौके पर कहना था कि अगर फॉयर ब्रिगेड के जवान जल्‍दी आ जाते तो आग को आगे बढ़ने से रोका जा सकता था।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: झोपड़ी में आग लगने से मां समेत तीन बच्‍चों की जिंदा जलकर मौत

जिंदा जल गए बेजुबान

गरीबों की दुनियां में तबाही मचाने वाली इस आग में किसी इंसान के हताहत की जानकारी नहीं मिली है। वहीं बड़ी संख्‍या में घरों में पले मुर्गे और बकरियां जिंदा जल गए। घटना के समय झोपड़ियों बंद होने के चलते ये आग लगने के बाद भी भाग नहीं पाएं।

यह भी पढ़ें- शराब की दुकान में आग से जिंदा जला सेल्समैन, गुडंबा में भी आग ने ली विकलांग की जान


फॉयर ब्रिगेड को सुबह दस बजकर तीन मिनट पर सूचना मिली थी, जिसके बाद समय से मौके पर पहुंचे हमारे जवानों ने आग पर साढ़े 12 बजे तक काबू पा लिया था।  अभय भान पाण्‍डेय, सीएफओ