आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शिया और सुन्नी समुदाय दोनों ही मंगलवार को घंटों आसमान में निगाह जमाए रहें, लेकिन
देर शाम तक ईद के चांद का दीदार नहीं हो सका। ऐसे में शिया और सुन्नी चांद कमेटी की तरफ से ही यह ऐलान किया गया है कि अब लखनऊ में ईद 11 अप्रैल यानी गुरुवार को मनाई जाएगी। इसकी घोषणा लखनऊ के मरकरी चांद कमेटी ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने की। साथ ही शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैफ अब्बास ने भी की।
शिया चांद कमेटी हिंदुस्तान के प्रेसिडेंट सैयद सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि ईद का चांद मंगलवार देर शाम तक नजर नहीं आया है, ऐसे में अब ईद 11 अप्रैल को लखनऊ में धूमधाम से मनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 11 अप्रैल को लखनऊ में दोनों समुदाय मिलकर ईद मनाएंगे। शिया और सुन्नी समुदाय के चांद कमेटी की ओर से लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी गई।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चीफ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने यह ऐलान किया है कि 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। लखनऊ ऐशबाग ईदगाह में ईद की जो नमाज होगी वह सुबह दस बजे होगी। साथ ही उन्होंने लोगों को सड़कों पर नमाज न करने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में 17 मई तक लागू रहेगी धारा 144, आदेश जारी
वहीं 11 अप्रैल को ईद होने का ऐलान होते ही उन लोगों ने राहत की सांस ली जिनकी तैयारिया अभी पूरी नहीं हो सकी। कल पुराने लखनऊ जैसे चौक, नक्खास और अमीनाबाद में देर रात तक बाजार लोगों से गुलजार रहेंगे। अधिक भीड़ होने के चलते यातायात पुलिस की ओर से भी जहां पर मुस्लिम समुदाय खरीदारी करेगा वहां के रास्ते दूसरों के लिए बंद कर दिए गए हैं ताकि खरीदारी में किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए मौलाना फिरंगी महली ने बच्चों संग अदा की नमाज, मांगी दुआ