आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान ने कोरोना को मात दे दी है और मंगलवार को आजम खान को अस्पताल से छुट्टी दी गयी। आज सुबह ही पुलिस मेदांता पहुंची और आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को मेदांता से डिस्चार्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के साथ आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया। संबंध में मेदांता ने बुलेटिन जारी कर बताया कि आजम खान और उनके बेटे को एक मई को भर्ती कराया गया था, जिन्हें 13 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
वहीं जेल में कागजी कार्रवाई के बाद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को जेल के अंदर ले जाया गया। जेलर आरएस यादव ने बताया कि सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को नौ मई को जेल से लखनऊ ले जाया गया था। मंगलवार को 64 दिन बाद दोनों जेल आ गए हैं। दोनों को उनकी बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर आजम खान की पत्नी और रामपुर से विधायक डॉ. ताजीन फातिमा कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचीं थी। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी आजम खान पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन्हें जेल ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके पीछे क्या वजह है और सरकार की क्या नियत है? वो नहीं समझ पा रही हैं।
यह भी पढ़ें- तंजीम फातिमा ने कहा, आजम खान की हालत बहुत खराब, कई बीमारियों व जेल में रहने से हो गए कमजोर
बता दें कि आजम खान जिस वक्त कोरोना पॉजिटिव हुए थे, उस वक्त सीतापुर जेल बंद थे। अप्रैल के आखिर में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी। इसके बाद कोरोना की जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालत बिगड़ी तो उन्हें और उनके बेटे को एक मई को मेदांता में भर्ती कराया गया।
आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं। आजम खान की पत्नी डॉ. ताजीन फातिमा भी जेल में बंद थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है और वे जेल से बाहर हैं।