आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि वह निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने की अनुमति दे रही है। पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को “शिक्षा माफिया” के हवाले कर दिया है।
मीडिया से बात चीत में सिसोदिया ने कहा, “जब से दिल्ली में भाजपा सरकार आई है, लोग परेशान हैं। अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध नहीं हैं, लंबे समय तक बिजली कटौती होती है और अब निजी स्कूल फीस बढ़ाकर अभिभावकों को लूट रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि कई निजी स्कूलों ने फीस में 20 से 82 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। उन्होंने सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आप नेता आतिशी ने आरोपों को दोहराया और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच की मांग की।
उन्होंने कहा, “इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से देखिए कि किस तरह अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 2015 में सत्ता में आने के बाद निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने से रोका था। लेकिन भाजपा सरकार आते ही इन स्कूलों को फिर से लूट की खुली छूट मिल गई।” इस दौरान सवाल किया कि एक दशक से फीस नहीं बढ़ाने वाले निजी स्कूल अब भाजपा के सत्ता में आने के एक महीने के भीतर ही फीस कैसे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने पूछा, “क्या भाजपा सरकार इसमें मिलीभगत है?”
यह भी पढ़ें- AAP में बड़ा बदलाव, सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली संयोजक, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी
इससे पहले शुक्रवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी’एक्स’ द्वारका के एक निजी स्कूल में फीस वृद्धि के बारे में एक समाचार पत्र की कतरन साझा की थी। उन्होंने कहा, “दस साल में हमने दिल्ली के निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी। हमने शिक्षा माफिया को खत्म कर दिया। उनकी (भाजपा) सरकार बनने के एक महीने के भीतर ही शिक्षा माफिया वापस आ गया है।”