केजरीवाल का मोदी सरकार से सवाल, “बंद क्‍यों नहीं करते चीन से व्‍यापार, इससे मिलेगा उसे सबक देश को रोजगार”

चीन से व्यापार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। हाल में ही चीन और भारतीय सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में झड़प हो गई थी, हांलाकि भारतीय सेना की ओर से उन्हें वापस खदेड़ दिया। वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए उसे घेरने की कोशिश कर रहा। इन सब के बीच बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चीन से व्यापार बंद करने की मांग की है।

केजरीवाल ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि हम चीन से अपना व्यापार क्यों नहीं बंद करते? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चीन से आयात की जाने वाली अधिकतर वस्तुएं भारत में बनती हैं। इस से चीन को सबक मिलेगा और भारत में रोजगार।

यह भी पढ़ें- संसद में बोले विदेश मंत्री, चीन को किया स्पष्ट, LAC पर एकतरफा बदलाव की कोशिश भारत नहीं करेगा बर्दाश्त

बता दें कि भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारत और चीन के सैनिकों की तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास नौ दिसंबर को झड़प हुई थई, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान घायल हुए थे। पूर्वी लद्दाख में 30 महीने से अधिक समय से दोनों पक्षों के बीच जारी सीमा गतिरोध के बीच बीते शुक्रवार को इस संवेदनशील सेक्टर (तवांग) में एलएसी पर यांगत्से के पास झड़प हुई।

यह भी पढ़ें-चीन ने फिर की भारत में घुसने की कोशिश, सैनिकों की हुई झड़प, कई घायल